अमर सपूतों व राधाकृष्ण की मनमोहक झांकी ने आमजन को प्रेरित किया
आजमगढ़: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को नगर के प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा तिरंगा जागरूकत यात्रा निकाली गई। जागरूकता यात्रा का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक उमेश कुमार त्रिपाठी व डॉ. भक्तवत्सल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर बच्चों ने भारत की वीरांगना, देश के अमर सपूतों व राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी की प्रस्तुति किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी आकर्षक का केंद्र रही। यात्रा के दौरान नगर के सभी चौराहों पर देशभकित गीतों पर डांस प्रस्तुत किए जा रहे थे। यात्रा स्कूल से निकल कर कलेक्ट्रेट, नगर पालिका होते हुए पुनः विद्यालय में आकर समाप्त हो गई। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे पुलिस का योगदान सराहनीय रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment