सोशल मीडिया पर तस्वीरें आई तो अचानक अमरीकी झंडा हटा तिरंगा लगा दिया
आजमगढ़: नगर पालिका आजमगढ़ से पश्चिम बंधे के पास एक बिल्डिंग पर अमेरिकी झण्डा फहराये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे खता कहेंगे या गलती फिलहाल यह जांच का विषय है। बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा झण्डा का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत हर घर पर एक तिरंगा झण्डा फहराये जाने की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अपील भी की गयी है। जिसका असर जिले सहित पूरे देश में दिख रहा है। इस अभियान में अब तक कहीं न कहीं उल्टे तिरंगा झण्डा फहराये जाने का मामला सामने आया है लेकिन आज का यह मामला बिल्कुल ही चौंकाने वाला है। जी! हां यह मामला नगर पालिका आजमगढ़ के पश्चिम बंधे के पास एक बिल्डिंग का है जिस पर अमेरिका का राष्ट्रीय झण्डा फहराये जाने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला वायरल होने के बाद मीडिया का आना जाना शुरू हुआ तो भवन स्वामी ने आनन फानन में अमरीकी झंडा उतर वहां तिरंगा फहरा दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment