डिघिया नाले पर जलस्तर खतरा बिंदु से 45 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया
रौनापार (आजमगढ़): सरयू के जलस्तर में लगातार वृद्धि से तटवर्ती इलाकों में दहशत फैल गई है। डिघिया नाले पर जलस्तर मंगलवार को खतरा बिंदु से 45 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है जिससे कई गांवों के संपर्क मार्ग पानी से डूब गए हैं। इन गांवों में रहने वाले लोगों के लिए आवागमन का सहारा नाव ही बचा है। वदरहुआ नाले का जलस्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है। इसका जलस्तर खतरा बिंदु को छूने को आतुर दिखाई दे रहा है। वर्षा न होने के बावजूद सगड़ी तहसील के नदी तटीय गांवों में सरयू की धारा तबाही मचाने की ओर बढ़ चली है। इन इलाकों में सरयू नदी हर साल तबाही मचाती है। कटान में उपजाऊ भूमि नदी में विलीन होती जा रही है। इससे बचाव के लिए अभी तक कोई उपाय नहीं किया जा सका है। शासन-प्रशासन की तरफ कटान रोकने के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं। अभी तक सैकड़ों एकड़ जमीन कटकर नदी में विलीन हो चुकी है। सोमवार को नदी का जलस्तर डिघिया नाले पर 70.71 मीटर था, जो मंगलवार को 70.85 मीटर के साथ 14 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई। डिघिया नाले पर खतरा बिंदु 70. 40 मीटर है। वहीं बदरहुआ नाले का जलस्तर सोमवार को 71.35 मीटर था। मंगलवार को 10 सेमी वृद्धि के साथ 71.45 मीटर दर्ज की गई। बदरहुआ नाले पर खतरा बिंदु 71.68 मीटर हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment