.

.

.

.
.

आजमगढ़: रेहाना सतुवहिया व हरेंद्र कतरानूरपुर के ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए



पंचायत उप चुनाव- ब्लाक मुख्यालयों पर आरओ ने जीते प्रत्याशियों को दिए प्रमाण पत्र

बीडीसी पद पर कोतवालीपुर से प्रेमलता व करउत से ऊषा विजयी

आजमगढ़: प्रधान के दो व बीडीसी सदस्य के दो पदों के लिए हुए त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में पड़े मतों की गिनती शुक्रवार को पूरी हो गई। कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें ब्लाक अहराैला की ग्राम पंचायत सहुवहिया से रेहाना और ब्लाक फूलपुर की ग्राम पंचायत कतरानूरपुर से हरेंद्र ग्राम प्रधान चुने गए। जबकि बीडीसी सदस्य पद पर ब्लाक अहरौला की ग्राम पंचायत कोतवालीपुर से प्रेमलता और ब्लाक जहानागंज की ग्राम पंचायत करउत से ऊषा विजयी हुईं। परिणाम घोषित होने के बाद आरओ ने विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया। प्रधान पद पर ग्राम पंचायत सतुवहिया (महिला) में कुल चार प्रत्याशी थे, जिसमें रेहाना 215 मत पाकर विजयी हुई। जबकि अलीना को 202, साजियाबानो को 101 और सिद्धिकाबानो को 68 मत से संतोष करना पड़ा। उधर, प्रधान पद के लिए ग्राम पंचायत कतरानूरपुर (अन्य पिछड़ा वर्ग) में छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिसमें विजयी प्रत्याशी हरेंद्र को 707 मत मिले। जबकि 615 मत पाकर अजरुन्निशा दूसरे नंबर पर रहीं। वहीं अफसर को 15, नाजियाबानों को मात्र एक, राधिका को 19 और नंदलाल को एक भी मत नहीं मिले। उधर, बीडीसी सदस्य पद पर ग्राम पंचायत काेतवालीपुर (अन्य पिछड़ा वर्ग महिला) से तीन प्रत्याशी थीं। जिसमें 534 मत पाकर प्रेमलता विजयी रहीं। जबकि आंचल को 143 और लता को 291 मत मिले। इसी प्रकार ग्राम पंचायत करउत (महिला)से बीडीसी सदस्य पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें 346 मत पाकर ऊषा विजयी रहीं। जबकि किस्मत यादव को 281 और रितू को 103 मत मिले।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment