ब्लाक मार्टीनगंज की ग्राम पंचायत बनगांव के ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित
आजमगढ़: ब्लाक मार्टीनगंज की ग्राम पंचायत बनगांव में अंत्येष्ठि स्थल के निर्माण में 23,79,616 रुपये गबन का मामला प्रकाश में आया है। भौतिक सत्यापन में पुष्टि होने के बाद डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ब्लाक पवई मुख्यालय से संबद्ध करते हुए प्रकरण की जांच के लिए एडीपीआरओ को जांच अधिकारी नामित किया है। निर्देशित किया है कि अधिकतम तीन सप्ताह के अंदर जांच आख्या डीपीआरओ कार्यालय में प्रस्तुत करें। डीपीआरओ ने दो जुलाई को बनगांव अंत्येष्ठि स्थल का निरीक्षण किया था। निर्माण के लिए वर्ष 2020-21 में शासन से 24 लाख, 11 हजार, 640 रुपये आवंटित किया गया था जिसके सापेक्ष 9,79,616 रुपये आहरित की गई है। निरीक्षण के समय कार्य कराने के लिए सचिव शिवनाथ सरोज को कई निर्देश दिए गए थे। साथ ही एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन प्रस्तुत नहीं किया गया। सचिव ने कोई कार्य न कराकर पुन: 14 लाख रुपये एकमुश्त निकाल लिया। कार्यस्थल पर मात्र आने-जाने के लिए कच्चा मार्ग का निर्माण कराया गया है। अंत्येष्ठि स्थल से शांति स्थल, शवदाह स्थल पर इंटरलाकिंग कार्य, हैंडपंप एवं ड्रेनेज स्थल पर चबूतरा निर्माण, शौचालय एवं स्नानागार का कोई कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। कार्य प्लिंथ स्तर पर है। इस प्रकार ग्राम पंचायत अधिकारी ने 23,79,616 रुपये का गबन कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment