सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेवां गांव के पास की घटना
आजमगढ़: सरायमीर थाना क्षेत्र के खरेवां गांव के पास शुक्रवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गयी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी। सरायमीर कस्बा के खुदगास्ता मुहल्ले के 70 वर्षीय खनजारी नित्य की भांति शुक्रवार की सुबह उठकर बस्ती नहर तक टहलने जाते थे, लेकिन शुक्रवार को घर से जल्दी निकल गए और खरेवा मोड़ पर पहुंच कर होटल में चाय भी पिए। इसके बाद पटरी की तरफ जाने लगे। जैसे ही खरेवां गांव के पूरब अंडर पास के पास पहुंचकर ट्रैक पार करने लगे। इस दौरान जौनपुर जिले के शाहगंज की तरफ से आरही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। पास पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना सरायमीर थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत वृद्ध के एक पुत्र व तीन पुत्री हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment