.

.
.

आजमगढ़: घरों और मंदिरों में गूंजा गणपति का जयकारा



आसिफगंज के दामोदर कटरा में की गई प्रतिमा स्थापना

बड़ा गणेश मंदिर में श्रृंगार व आरती के बाद दर्शन-पूजन शुरू

आजमगढ़ : महाराष्ट्र के प्रमुख पर्व गणेशोत्सव को लेकर जिले में भी उत्साह का माहौल रहा। घरों से लेकर मंदिरों तक गणपति की पूजा के बाद जयकारा लगा, तो आसिफगंज स्थित दामोदर कटरा में मराठी समाज की ओर से पंडाल में भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई। यहां मराठी समाज के अलावा आसपास के अन्य लोगों ने भी आरती में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शहर के लालडिग्गी बांध स्थित बड़ा गणेश मंदिर में वैसे तो हर बुधवार को भीड़ होती है, लेकिन गणेश चौथ होने के कारण भीड़ ज्यादा रही। तीज का पारण करने के बाद गणपति के दरबार में महिलाओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। सुबह आठ बजे श्रृंगार, अभिषेक व हवन के बाद दर्शन एवं 10 बजे से मीठी बुनिया के प्रसाद का वितरण किया गया।उधर जिले में रहने वाले मराठी समाज में कुछ ज्यादा ही उत्साह रहा। दामोदर कटरे में पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापना की गई, तो घरों में भी गणेश जी की प्रतिमा स्थापना कर पूजा-अर्चन शुरू हो गया। घरों में पूजा के बाद लोगों ने पंडाल में पहुंचकर सामूहिक रूप से पूजा और आरती में भाग लिया। घरों में स्थापित करने के लिए सुबह तक बाजार से गणेश जी की प्रतिमा की खरीदारी की गई।आयोजक मंडल के सदस्य अजय भोसले ने बताया कि मराठी समाज के लोग कभी इस पर्व को नहीं भूलते। पंडाल के अलावा विभिन्न मोहल्लों में रहने वाले मराठी के घरों में भी प्रतिमा स्थापना की जाती है। घरों में भी पांच दिन तक पूजन-अर्चन किया जाएगा। पांच दिनों तक पूजा के बाद सोमवार को बड़ी प्रतिमा के साथ घरों में स्थापित छोटी प्रतिमाओं का बाजे-गाजे के साथ विसर्जन किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment