जिले में चौथी लहर में कुल 10 मरीजों की मौत हो चुकी है
आजमगढ़: जिले में एक दिन के लिए शून्य हो चला कोविड वार्ड में ठीक अगले ही दिन जांच में दो मरीज पाजिटिव पाए गए। जिले में कोरोना की इस साल की लहर में संक्रिमित मरीज खूब आए हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों के लिहाज से जिले में इस साल कुल दस मरीजों की मौत भी हो चुकी है। आजमगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार मिल रहे हैं। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जिले में राजकीय मेडिकल कालेज में विशेष व्यवस्था की गई है। हालांकि, दस मरीजों को देखते हुए कोरोना के लिए टीम को लगातार सक्रिय रखा गया है। आजमगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर में राजकीय मेडिकल कालेज का कोविड वार्ड सोमवार को दूसरी बार शून्य हुआ, लेकिन दूसरे ही दिन दो मरीजों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती किया गया। यानी कोरोना की चौथी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है। कोरोना का खतरा बना हुआ है।दरअसल मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में तरवां क्षेत्र की वृद्धा तथा जहानागंज क्षेत्र के एक व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती किया गया था। जांच में संक्रमित पाए जाने पर दोनों को मंगलवार की शाम कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। स्टाफ नर्स हेड अनीता मैरल ने बताया कि कोरोना की चौथी लहर में पहला मरीज बीते दो जून को भर्ती हुआ और उसके बाद संक्रमित मरीजाें के भर्ती होने का सिलसिला शुरू हुआ जो निरंतर जारी रहा। हालांकि, इस बीच 19 जुलाई और 29 अगस्त को एक-एक दिन के लिए कोविड वार्ड शून्य हुआ था। चौथी लहर में अब तक 75 मरीज भर्ती किए गए हैं। इनमें 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 63 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। मरने वालों में सात आजमगढ़, एक मऊ तथा दो गाजीपुर जनपद के निवासी रहे। दो लोगों का कोविड वार्ड में इलाज चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment