जिला विकास अधिकारी ने विकास खण्डों पर रोजगार शिविर लगाने हेतु दी गई अनुमति निरस्त किया
आजमगढ़ 29 अगस्त-- जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि श्री पीके सिंह कमाण्डेंट क्षेत्री प्रशिक्षण केन्द्र लखनऊ द्वारा बेरोजगारों को सैनिक एवं सुपरवाइजर के पद पर रोजगार देने के लिए विकास खण्डों पर शिविर लगाने हेतु अनुमति की मांग की गयी थी, जिसके क्रम में विकास खण्डों में शिविर लगाने की अनुमति दी गयी है। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि उक्त शिविर लगाने की अनुमति अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गयी है।
Blogger Comment
Facebook Comment