सांसद निरहुआ व अखिलेश मिश्र गुड्डू के साथ गर्भ गृह में की पूजा व परिक्रमा
आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हरिहरपुर गांव से कलेक्ट्रेट आ रहे थे। इस दौरान जब उन्हें बाबा भंवरनाथ के महात्म्य का पता चला तो वह अपने खुद को रोक नहीं सके और देवाधिदेव महादेव के मंदिर पहुंच गए। इस दौरान भाजपा सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अखिलेश मिश्र गुड्डू के साथ सीएम मंदिर में पंहुचे। वहां सांसद दिनेश लाल निरहुआ और अखिलेश मिश्र की उपस्थिति में गर्भगृह में विधि-विधान पूर्वक पूजन करने के बाद मंदिर की परिक्रमा की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु इत्यादि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment