मुख्य अतिथि के रुप में भोजपुरी सिने तारिका आम्रपाली उपस्थित रही
आजमगढ़: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद इलीट शाखा के काफी मेंबर्स एवं महिला सदस्यों ने श्री अग्रसेन डिग्री कॉलेज में ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भोजपुरी सिने तारिका आम्रपाली उपस्थित रही। भारत विकास परिषद इलीट शाखा की महिला सदस्यों ने भोजपुरी सिने तारिका आम्रपाली का स्वागत किया। बच्चों ने काफी उत्साह पूर्वक राष्ट्रीय गीत गाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भारत विकास परिषद इलीट शाखा की ओर से सभी बच्चों को बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष गिरिराज सिंघल, पूर्व अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, पूर्व सचिव पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, आशीष गोयल, सुधीर अग्रवाल, महिला संयोजिका लतिका अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, योगिता अग्रवाल, मनीला अग्रवाल, निधि अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, ओम अग्रवाल, संजीव अग्रवाल , गिरीश अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment