आजादी का अमृत महोत्सव बच्चों में एक नई प्रेरणा का संचार करेगा - विजय बहादुर सिंह
आजमगढ़ : जिले के जहानागंज क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण समूह एसकेडी द्वारा स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर झंडारोहण प्रधानाचार्य के के सरन व श्रीकांत सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कार्यक्रम का संचालन अनुराग यादव व रुचि यादव द्वारा किया गया। खुशी सिंह, निधि तिवारी, सोनाली और अंजलि के द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। वहीं एकल गायन में धीरज सिंह, चांदनी पांडे ,सोनाली और समूह गान में अंजली उजाला और अनीश यादव द्वारा वीर रस से भरे हुए भाषण प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के संगीत अध्यापक अभय सिंह का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह द्वारा अमृत महोत्सव से लेकर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में सहभागी विद्यालय के प्रत्येक इकाइयों के प्रति आभार प्रकट किया तथा बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान कायम करने की प्रेरणा दी गई । उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक/ अध्यापिका एवं छात्र/ छात्राओं के साथ अभिभावक भी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment