जहरीली शराब कांड में कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की
2006 में मारपीट व एससी-एसटी के केस आरोप तय हुए
आजमगढ़ : कई मामलों में आरोपित व जेल में निरुद्ध फूलपुर-पवई क्षेत्र के सपा विधायक रमाकांत यादव पर अदालत ने सरायमीर क्षेत्र में हुई मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के मामले में आरोप तय कर दिया है। रमाकांत के अधिवक्ता आद्या प्रसाद दुबे ने बताया कि जहरीली शराब कांड के मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी। वहीं सरायमीर थाने में वर्ष 2006 में दर्ज मारपीट व एससी-एसटी के मुकदमे के मामले कोर्ट ने रमाकांत यादव पर आरोप तय किया है। इस मामले में अगली पेशी की तारीख 30 अगस्त मुकर्रर की गई है। बताया कि उस समय दूसरी पार्टी के पोलिंग एजेंट फौजदार ने मारपीट व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया था।
Blogger Comment
Facebook Comment