फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में हुई बैठक
आजमगढ़: दिनांक 31-07-2022 को फोटोग्राफरों ने एक साथ बैठक किया ।जिसमे यह तय किया गया की जनपद मे अभी संगठन नही बना है, इसी उद्देश्य से कि आजमगढ़ जनपद में भी फोटोग्राफर साथियों के हितों को देखते हुए यहाँ भी संगठन बनाया जाय।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गणेश शर्मा थे। बैठक में उपस्थित जनपद के फोटोग्राफरों मे संगठन को लेके बहुत उत्साह देखा गया वो अपने जनपद मे जल्द से जल्द संगठन का गठन चाहते है। कार्यक्रम की शुरुआत फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं वाराणसी जोन प्रभारी श्री गणेश शर्मा ने उपस्थित सभी फोटोग्राफरों का परिचय जाना,तत्पश्चात संगठन, वेबसाइट,ऐप एवं बुकिंग प्रोफार्मा के बारे मे विस्तार से बताया। वाराणसी जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश एक्सपर्ट आचार्य प्रभारी श्री विभाष दूबे ने संगठन के महत्व एवं संगठित होने के लाभ के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया। वाराणसी के सदस्यता प्रभारी श्री विमलेश विश्वकर्मा ने सभी फोटोग्राफरों में प्रोफार्मा का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन वाराणसी उप जोन प्रभारी श्री अंश अनंत ने बहुत ही ओजस्वी तरीके से किया। सभी फोटोग्राफरों के उत्साह को देखते हुए जिले मे अगस्त महीने मे एक वर्कशॉप कराने का निर्णय लिया गया। जिसकी जिम्मेदारी श्री अजय कुमार ,श्री हेमन्त श्रीवास्तव को सौंपी गई। कार्यक्रम मे 73 लोगों की उपस्थिति रही,कार्यक्रम के दौरान 30 से अधिक लोगो ने फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद आजमगढ़ की सदस्यता ग्रहण किया।कार्यक्रम के अंत मे श्री हेमंत श्रीवास्तव ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी फोटोग्राफरों एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। सभी नव सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा ने फोन करके बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना किया।कार्यक्रम मे अंश अनंत(वाराणसी जोन उप प्रभारी) मिथिलेश उपाध्याय(वाराणसी जोन मीडिया प्रभारी एवं जिला प्रभारी वाराणसी),श्री विभाष दूबे (जिला अध्यक्ष वाराणसी),श्री विमलेश विश्वकर्मा(सदस्यता प्रभारी वाराणसी) एवं आजमगढ़ जनपद के बहुत सारे फोटोग्राफर हेमन्त श्रीवास्तव , बबलू मधेशिया , मनोज यादव अजय , आकाश , रवि , सूरज , शनि , सरवन , श्रवण , संतोष गुप्ता , उपेंद्र , अभिषेक , बबलू , विष्णु , प्रकाश विनोद , आदि साथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
Blogger Comment
Facebook Comment