.

.
.

आजमगढ़: वेदांता ग्रुप ने धूमधाम से मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस



सांसद दिनेश लाल निरहुआ व अभिनेत्री आम्रपाली ने किया ध्वजारोहण

वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया

आजमगढ़: स्वतंत्रता दिवस पर वेदांता ग्रुप के वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस एवं वेदांता हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर लच्छीरामपुर आजमगढ़ द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। ध्वजारोहण का कार्यक्रम अतिथि सांसद श्री दिनेश लाल यादव निरहुआ,अभिनेत्री अम्रपाली दुबे, वेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर शिशिर जायसवाल, डायरेक्टर डॉ विशाल जायसवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ऋत्विक जायसवाल द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर सदर सांसद ने पूरे वेदांता ग्रुप के द्वारा किए गए कार्यों की एवं अमृत महोत्सव के भव्य आयोजन की सराहना की और यह भी कहा कि हमने अपनी इस नई यात्रा की शुरुआत वेदांता परिवार से की और हमेशा की तरह हम अपने परिवार के बीच आकर गौरवान्वित महसूस कर रहे है। नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। जिसके साक्ष्य के रूप में भाजपा प्रत्याशी समारोह में निजामाबाद के भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव ,हाफिजपुर महाप्रधान पप्पू यादव, लच्छीरामपुर ग्राम प्रधान लाल बहादुर त्यागी, बलरामपुर पूर्व प्रधान लिल्ली मौर्या, समाजसेवी विवेक अग्रवाल, स्वप्निल राय,समाजसेवी अरविंद यादव, एडवोकेट विवेक गुप्ता अन्य सभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment