13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन है ,वादकारी अवश्य उठाएं लाभ - जनपद न्यायाधीश
आजमगढ़: दीवानी न्यायालय में शनिवार को आर्बिट्रेशन मुकदमों के लिए आयोजित विशेष लोक अदालत में कुल 7 मुकदमों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। इससे पूर्व दीवानी न्यायालय के हाल ऑफ जस्टिस में जनपद न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिंह ,प्रधान परिवारिक न्यायधीश अशोक कुमार सिंह तथा अपर जिला जज प्रथम बी डी भारती ने दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत की विधिवत शुरुआत की।इस अवसर पर जिला जज जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस लोक अदालत का उद्देश्य वाहन कर्ज तथा भूमि अधिग्रहण से संबंधित जो मुकदमे हैं उन्हें विशेष तौर पर सुलह समझौते के जरिए निस्तारित किया जाय। इस लोक अदालत में अपर जिला जज कोर्ट नंबर एक बी डी भारती ने एक मुकदमा, अपर जिला जज कोर्ट नंबर तीन ओम प्रकाश वर्मा ने दो मुकदमा, अपर जिला जज कोर्ट नंबर पांच राम गोपाल सिंह ने एक मुकदमा,अपर जिला जज कोर्ट नंबर सात रमेश चंद्र ने दो मुकदमा तथा अपर सत्र न्यायाधीश जिला जज कोर्ट नंबर आठ धनंजय कुमार मिश्र ने एक मुकदमे का निस्तारण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता ने बताया कि इस लोक अदालत में कुल 248 मुकदमे लगाए गए थे।उन्होंने कहा कि आगामी 13अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसका लाभ वादकारी उठा सकते हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment