कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भैरोपुर चरौव्वा गांव में बीते 11 अगस्त की घटना
मामले में आठ लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज हुआ
आजमगढ़: कप्तानगंज थाना क्षेत्र में जमीन का सीमांकन करने गए लेखपाल के साथ गाली-गलौच करने का मामला प्रकाश में आया है। लेखपाल संतोष सिंह भैरोपुर चरौव्वा गांव में सीमांकन करने गए थे। सीमांकन कर आते समय जिन आरोपियों ने जमीन पर ज्यादा कब्जा किया था वह आकर गाली गलौच करने लगे। इसके साथ ही सरकारी अभिलेख भी छीनने लगे। इस बात की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मामले में आठ लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। लेखपाल से गाली-गलौच के मामले में बोले एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, मामले की विवेचना में जुटी पुलिस। इस मामले में जिले के एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि यह मामला 11 अगस्त का है। जब लेखपाल जमीन का सीमांकन करने गए थे तो गांव के आठ लोगों द्वारा अभद्रता की गई। इस मामले में 14 अगस्त को कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। लेखपाल संतोष सिंह ने बताया कि सीमांकन के दौरान सुभाष यादव, श्रवण, जयसिंह, नरसिंह, शेखरज, रविन्द्र, विवेक, दीपक ने आकर गाली गलौच करने के साथ अभद्रता की। इसके साथ ही सरकारी अभिलेख को छीनने का प्रयास किया गया। इस मामले में सभी आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment