दीदारगंज थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव की घटना,ससुराल से मायूस घर लौटा था युवक
आजमगढ़: दीदारगंज क्षेत्र के इमादपुर गांव में मायके से पत्नी नहीं आई तो नाराज पति ने रविवार की रात कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई। गांव के राहुल इंदौर में जबकि पिता दिल्ली में फर्नीचर का काम करते हैं। राहुल एक माह पूर्व ही घर आए थे। मृतक की मां निर्मला देवी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व राहुल की पत्नी सीता दो दिन के लिए अपने मायके गई थी, जिसके लिए उन्होंने दो दिन रहने के लिए कहा था लेकिन सीता चार दिन बाद आई तो इसी बात को लेकर एक सप्ताह पूर्व पति-पत्नी में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी सीता ने भाई प्रमोद को फोन कर बुला लिया और फिर मायके चली गई। शनिवार को राहुल पत्नी को लिवाने के लिए रानी की सराय थाना के नोनारी गांव स्थित ससुराल पहुंचा और पत्नी को संग चलने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं आई। रविवार की रात सबके साथ भोजन कर कमरे में सोने चला गया। सोमवार की सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की शंका हुई। जगाने के लिए गई तो दरवाजा नहीं खुला। खिड़की से देखा तो साड़ी के सहारे चुल्ले से लटकर आत्महत्या कर ली थी।
Blogger Comment
Facebook Comment