.

.

.

.
.

आजमगढ़: सड़क किनारे खाई में जा गिरी बच्चों से भरी स्कूल वन


संयोगवश वैन में सवार सभी बच्चे बाल-बाल बच गए

सिधारी के बेलागर गांव के पास बारिश के दौरान हुआ हादसा

आजमगढ़: सिधारी थाना अंतर्गत बेलागर गांव के पास गुरुवार की सुबह हो रही बारिश के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से स्कूली बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही स्कूल वैन फिसलन की वजह से सड़क किनारे खाई में पलट गई। संयोगवश इस दुर्घटना में वैन में सवार सभी बच्चे बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों की मदद से वैन में फंसे बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
सिधारी थाना क्षेत्र के जमालपुर स्थित एक निजी विद्यालय की स्कूल वैन गुरुवार की सुबह करीब 7.30 बजे बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी। स्कूल वैन में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे सवार थे। स्कूल वैन बेलागर गांव से गुजरते समय तीव्र मोड़ पर वाहन मोड़ते समय फिसलन की वजह से सड़क किनारे खाई में पलट गया। पलटे वाहन में फंसे बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और वाहन में फंसे बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। घटना की जानकारी पाकर उन बच्चों के अभिभावक भी बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे, जिनके बच्चे वाहन में सवार होकर स्कूल के लिए रवाना हुए थे। बच्चों को सकुशल देख अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली। इसके बाद लोग अपने-अपने बच्चों को लेकर घर लौट गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment