.

.
.

आजमगढ़: वरिष्ठ छायाकार हरीश के आकस्मिक निधन से शोक में डूबे पत्रकार


पत्रकारिता जगत में 20 वर्षों से सक्रिय थे हरीश चौहान

आजमगढ: पत्रकारिता में लगभग 20 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे आज अखबार के वरिष्ठ छायाकार हरीश चौहान के आकस्मिक निधन से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक का माहौल छा गया। लगभग 38 साल के युवा छायाकार हरीश चौहान काफी हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के थे। हरीश को पिछले कुछ वर्षों से शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या थी। बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें शहर के चौक स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां सुबह उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया ।अपने काम में हमेशा इमानदारी से लगे रहने वाले हरीश अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उन्हें एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। स्वर्गीय हरीश को उनके 14 वर्षीय पुत्र कृष्णा चौहान ने मुखाग्नि दी। हरीश की असामायिक मौत के बाद जहां पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है वही उनके तीनों बच्चे भी रो रो कर अपना बुरा हाल किए हुए हैं। हरीश की मौत पर पूरा पत्रकार महकमा मर्माहत है। द प्रेस क्लब आजमगढ़ के अध्यक्ष एस के सत्येन और सचिव रवि प्रकाश सिंह द्वारा दिवंगत छायाकार के घर जाकर परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की गई। उन की शव यात्रा में प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, देवव्रत श्रीवास्तव, महामंत्री अंबुज राय, वरिष्ठ सदस्य स्वरमिल चंद्रा,दीपक सिंह, आलोक सिंह, मनोज गौड़, विकास विश्वकर्मा, पंकज पांडे, अवनीश उपाध्याय उदय राज शर्मा,विभाष सिन्हा,हेमेंद्र सिंह हीरू,राजेश यादव, ज्ञानेंद्र कुमार रामसकल यादव, संदीप श्रीवास्तव , अनुराग यादव, सोनू सेठ, तमसा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक वर्मा, सचिव विजय यादव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, खुर्रम आलम नोमानी सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment