.

.

.

.
.

आजमगढ़: अपहृत दो व्यक्ति प्रयागराज से बरामद,महिला गिरफ्तार


आजमगढ़ व प्रयागराज पुलिस ने छापा मार मुक्त कराया,05 अपहरणकर्ता फरार हुए

आजमगढ़: जिला व प्रयागराज पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात प्रयागराज के होलागढ़ थाना के काशीपुर गांव से अपहृत दो व्यक्तियों को मुक्त करा लिया लेकिन अपहरण करने वाले पांच बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। बदमाशों को अपने घर में शरण व भोजन की व्यवस्था करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेंहनगर थाना के गोपालपुर निवासी इंदू देवी पत्नी रामप्रकाश निराला ने सात जुलाई को तहरीर दी थी कि मेरे पति रामप्रकाश निराला देवइत गांव के वशिष्ठ चौहान के साथ अपनी वैगनार कार से छह जुलाई को आवश्यक काम से प्रयागराज गए थे। शाम चार बजे मैंने उनके मोबाइल पर काल किया, तो फोन स्विच आफ था। सात जुलाई की सुबह छह बजे मेरे पति ने अपने मोबाइल से फोन कर बताया कि हम लोगों का अपहरण हो गया है। प्रति व्यक्ति को छोड़ने के लिए पांच लाख की फिरौती मांगी जा रही है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने स्वाट टीम व थानाध्यक्ष बसंत लाल के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रतापगढ़ व प्रयागराज भेजा। प्रतापगढ़, प्रयागराज व आजमगढ़ की पुलिस ने समन्वय बनाकर संसाधनों का प्रयोग कर अपहृत रामप्रकाश निराला व वशिष्ठ चौहान को ग्राम काशीपुर, थाना होलागढ़, प्रयागराज के एक मकान से बरामद कर लिया। मकान में मौजूद मीना देवी पत्नी रामसूरत को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश विकास निवासी सेमरा, राज, अंकेत निवासी हरिसेनगंज बाजार, थाना मऊ आईमा, अविनाश निवासी खुटहना व शिवम निवासी महवाई थाना मांडा, प्रयागराज फरार हो गए। गिरफ्तार महिला ने बताया कि अपहरण करने वालों में राज पुत्र बच्चा निवासी हरेसेनगंज बाजार थाना मऊआईमा मेरा भांजा है। वह अपने साथियों के साथ अपहरण करके गाड़ी सहित मेरे घर लाया था। खाना-पानी की व्यवस्था मेरे द्वारा की जा रही थी। बीच-बीच में मेरा भांजा तथा उसके साथी अपहरण कर लाए गए व्यक्तियों से उनके घर उन्हीं के मोबाइल से बात कराकर पैसे की मांग करते थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment