.

.
.

आजमगढ़: डिवाइडर से टकराकर डंपर बना आग का गोला , ड्राइवर और खलासी झुलसे



रानी की सराय में राजा गली के पास अधूरा डिवाइडर दुर्घटना का कारण बना

आजमगढ़: जिले के रानी की सराय क्षेत्र में गुरुवार रात पौने एक बजे के करीब एक डंपर डिवाडर से टकरा गया। टक्कर के बाद डंपर में आग लग गई और चालक व खलासी झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस के साथ ही अग्निशमन दल व पुलिस को सूचित किया। तीन घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची तब आग पर काबू पाया गया। वहीं दूसरी तरफ एंबुलेंस भी देरी से आई, दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। रानी की सराय में राजा गली के पास अधूरा डिवाइडर दुर्घटना का कारण बनता जा रहा है। पिछले कुछ माह में यहां पर कई घटनाएं हो चुकी हैं। गुरुवार रात लगभग पौने एक बजे आजमगढ़ की ओर से आ रहा डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। अभी ड्राइवर और खलासी कुछ समझ पाते, डंपर में आग लग गई।आग की तेज लपटों के बीच किसी तरह दोनों बाहर निकले और शोर मचाना शुरू कर दिया। दोनों की आवाज और आग की उठ रही लपटों को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर काफी देर बाद मौके पर दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया।
राजा गली के पास डिवाइडर पर हो रही दुर्घटनाओं से लोगों में लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली से रोष है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई वर्षों से सड़क का निर्माण चल रहा है, लेकिन अभी भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है। नालियां खुली हैं और डिवाइडर का काम अधूरा है। जो सड़क बनी भी है, वह जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वाराणसी ले जाते समय चालक की मौत की खबर है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment