.

.

.

.
.

आजमगढ़: महिला की शिकायत पर ही पूरी फरिहां चौकी लाइन हाजिर हुई


तीन दिन पहले चौकी इंचार्ज व सिपाही हुए थे निलंबित, अब 14 सिपाही हुए लाइन हाजिर

आजमगढ़: एक महिला की शिकायत फरिहां पुलिस चौकी पर भारी पड़ गई। जांच के बाद तीन दिन पहले चौकी इंचार्ज व एक सिपाही को निलंबित किया गया था। इसके बाद एसपी ने पुलिस चौकी के सभी स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी की ओर से गुरुवार रात की गई बड़ी कार्रवाई से महकमें में हड़कंप मचा है। निजामाबाद थाने के फरिहां चौकी पर तैनात सभी 14 जवानों को लाइन हाजिर करने के बाद तत्काल प्रभाव से 15 जवानों की नई तैनाती की गई है। एसपी ने बताया कि गंभीरपुर क्षेत्र की एक महिला ने जनसुनवाई के दौरान शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री घर से कुछ रुपये व मोबाइल लेकर गायब हो गई थी। फरिहां पुलिस ने बरामद करने के बाद मोबाइल व रुपये ले लिए थे। बाद में पुलिस ने मोबाइल तो दे दिया, लेकिन रुपये रख लिए। प्रकरण की जांच में दोषी पाए जाने पर चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश तिवारी, सिपाही सौरभ कुमार को उसी दिन निलंबित कर दिया गया। बाकी के आचरण ठीक न मिलने की शिकायत के बाद सभी का स्थानांतरण पुलिस लाइन में किया गया है। पुलिस लाइन में महिलाओं के साथ किए जाने वाले व्यवहार व संवेदनशीलता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले भी एसपी ने छह जुलाई को शिकायतों के निस्तारण व आदेश-निर्देश का पालन न करने पर तीन थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया था। एसपी ने बताया कि महिला की शिकायत की जांच एएसपी यातायात सुधीर जायसवाल से कराई गई थी। जांच रिपोर्ट में चौकी इंचार्ज व सिपाही को तीन दिन पहले निलंबित किया गया था। एसपी अनुराग आर्य ने हेड कांस्टेबल जयशंकर यादव, फूलन यादव, इरफान खां, कास्टेबल अमित तिवारी, सुनील यादव, संतोष गुप्ता, शुभम चौधरी, राम अशीष, रोहित कुमार, अभिषेक चौधरी, सुरेश यादव, शशांक पांडेय, रिक्रूट कांस्टेबल अमित कुमार, आकाश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। चौकी पर पुलिस लाइन से हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र प्रसाद, शिवधन यादव, सतीश यादव, मनोज कुमार सोनकर, परमात्मा, अजीत यादव, गोविंद सिंह, लच्छी राम, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, सर्वेश सिंह, रवि प्रकाश मौर्य, प्रशांत कमार सरोज, अनिल कुमार, राहुल यादव, इंद्र कुमार पटेल को तैनाती दी गई है। आदेश में लाइन हाजिर जवानों को विशेष प्रशिक्षण देने की बात की गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment