.

.

.

.
.

आजमगढ: मशीन और बैटरी में खराबी से जिले में बीएसएनएल की सेवा धड़ाम हुई


बारिश के चलते मशीन में आई खराबी और बैट्री जल जाने के कारण आई बाधा

आजमगढ़: भारत संचार निगम लिमिटेड की कमजोर सेवा को एक सप्ताह पहले हुई बारिश ने और भी प्रभावित कर दिया। बारिश के बाद से समस्या शुरू हुई, तो तीन दिन पहले व्यवस्था ध्वस्त हो गई।मशीन में आई खराबी और बैट्री जल जाने के कारण जिले में बीएसएनएल सेवा धड़ाम हो गई। लाखों उपभोक्ता परेशान हो गए। मशीन की तकनीकी खराबी दूर करने में विभाग जुटा हुआ था। जली बैट्री को बदलने के लिए गोरखपुर से बैट्री मंगाई गई है, जिसे सेट करने में अभी एक दिन का समय लग सकता है। नेटवर्क की समस्या उपभोक्ताओं के लिए पहले से ही मुसीबत बनी थी। तकनीकी गड़बड़ी के चलते परेशानी और भी बढ़ गई। आम दिनों में भी बिजली की आपूर्ति ठप होने के बाद बीटीएस काम करना बंद कर देते हैं। मोबाइल फोन से नेटवर्क गायब होने के साथ अचानक उपभोक्ताओं से बातचीत बंद हो जाती है। कभी-कभार सिग्नल आ भी जाता है, तो ठीक तरह से बात नहीं हो पाती। इसका नतीजा यह कि जरूरी काम से मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों को दूसरी कंपनी का नया सिम लेना पड़ रहा है अथवा लोग उसी नंबर को दूसरी कंपनी से पोर्ट कराने काे विवश हो गए। आज भी अन्य कंपनियों से सस्ता होेने के कारण बीएसएनएल के सिम धारकों की संख्या ज्यादा है। खास बात यह कि अधिकारियों के सीयूजी नंबर भी इसी कंपनी के हैं। हाल ही में पुलिस के सीयूजी नंबर कई थानों में काम न करने के कारण उन्हें दूसरी कंपनी का सिम उपलब्ध कराना पड़ा था।
कमलेश यादव, एसडीओ, बीएसएनएल ने बताया कि बारिश के कारण कुछ समस्या आई थी। मशीन के कई कार्ड जल जाने और बैट्री खराब होने के कारण जिले के कई हिस्सों में नेटवर्क काम नहीं कर रहा था। जले कार्ड को लगभग ठीक करा लिया गया है और गोरखपुर से बैट्री भी मंगा ली गई है। एकाध दिन में समस्या दूर हो जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment