.

.

.

.
.

आजमगढ: मेडिकल कालेज में एक और कोरोना संक्रमित भर्ती


कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों की संख्या फिर से छह हुई

20 जून से 15 भर्ती हुए जिसमें 02 की मौत हुई,07 स्वस्थ हुए

आजमगढ़ : राजकीय मेडिकल कालेज में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है । बुधवार की शाम कोविड वार्ड में एक संक्रमित वृद्ध को भर्ती कराया गया।
इस प्रकार कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों की संख्या फिर छह हो गई है, जिनमें चार महिलाएं तथा दो पुरुष शामिल हैं। चौथी लहर में भी संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डाक्टर निर्भय द्विवेदी ने बताया कि बुधवार की शाम कोरोना संक्रमित एक वृद्ध को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया, तो वहीं दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें इलाज के लिए सामान्य वार्ड में भेज दिया गया।
चौथी लहर में बीते दो जून से संक्रमित मरीजों के भर्ती होने का सिलसिला शुरू हुआ था, लेकिन पहला मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गया। फिर 20 जून से मरीजों के भर्ती होने का क्रम शुरू हुआ, जो निरंतर जारी है । कोविड वार्ड में अब तक कुल 15 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमें दो की मौत हो चुकी है, जबकि सात स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। छह मरीजों का इलाज चल रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment