.

.

.

.
.

आजमगढ़: मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी का पुनर्प्राप्त जन्म दिवस मनाएगा व्यापारी समाज


सर्राफा एसोसिएशन, स्वर्णकार समाज द्वारा 12 जुलाई को भव्य भंडारे का है आयोजन

नंदी जी वैश्य समाज व व्यापारी वर्ग को एक साथ ले कर चलते हैं - अभिषेक जायसवाल दीनू

आजमगढ़: समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू ने सोमवार को पुरानी कोतवाली स्थित अग्रवाल धर्मशाला में पत्र प्रतिनिधियों से कहाकि वैश्य समाज एवं व्यापारी वर्ग के शिरोमणि व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी के ऊपर 12 जुलाई 2010 में प्राण घातक हमला हुआ था। जिसमें ईश्वर की कृपा से उन्हे पुनः जीवन जीने और समाज सेवा करने का अवसर मिला। इसी दिन के अवसर पर सर्राफा एसोसिएशन, स्वर्णकार समाज द्वारा उनका पुनर्प्राप्त जन्म दिवस पुरानी कोतवाली स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में 12 जुलाई को मनाया जायेगा। सुबह श्रृंगार एवं शाम को भव्य भंडारे का आयोजन होगा।
श्री जायसवाल ने कहाकि कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रदेश में वैश्य समाज, व्यापारी वर्ग के हित में कार्य किए और करते आ रहे है। 12 जुलाई की घटना काफी दुखद थी, लेकिन ईश्वर ने उन्हे बचा लिया। वैश्य समाज व व्यापारी वर्ग को जोड़ने व उनको एक साथ लेकर चलने का नंदी जी ने काम किया। श्री जायसवाल ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहाकि 12 जुलाई को सूर्य कुमार सिंह उद्यान में स्थापित शिव मंदिर में होने वाले श्रृंगार कार्यक्रम व भण्डारे में बढ़ चढ़कर भाग लें।
इस मौके पर अशोक अग्रवाल, सुनील विश्वकर्मा, संदीप सिंह स्वर्णकार, श्रीनाथ सेठ, शर्मानुज सेठ, राजू सेठ, सुशील सेठ, विकास सेठ, अरविन्द, विकास जायसवाल, अमित सेठ, प्रकाश मोदनवाल आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment