असवानी इकाई के गेट पर धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया
आजमगढ़: सठियांव चीनी मिल की असवानी इकाई के कर्मचारी सोमवार को मानदेय में कटौती को लेकर नाराज हो गए। मिल परिसर स्थित असवानी इकाई के गेट पर धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया और करार के अनुसार मानदेय भुगतान की मांग की। असवानी इकाई में सवा सौ कर्मचारियों को तैनात किया गया है। तैनाती के समय मानदेय को लेकर जो करार हुआ था उसका पालन नहीं किया गया। खाते में भुगतान आया, तो कर्मचारी दंग रह गए। उसके बाद असवानी इकाई के गेट पर जमकर बवाल काटा। इस इकाई का संचालन करने के लिए सिसोदिया ग्रुप को जिम्मेदारी दी गई है। कर्मचारियों का कहना है कि दो माह पहले उन्हें काम पर रखा गया, तो 12 घंटे का 12 हजार महीना के हिसाब से मानदेय देने की बात कही गई थी, लेकिन खाते में 56 सौ रुपये के हिसाब से मानदेय भेजा गया है। लगभग डेढ़ घंटे प्रर्दशन करने के बाद सिसोदिया ग्रुप के सुपरवाइजर सुनील सिंह व निशांत त्यागी ने पहुंचकर समस्याओं को सुना और समझा- बुझाकर धरना-प्रदर्शन समाप्त कराया। सिसोदिया ग्रुप के डिस्टलरी मैनेजर अतुल सिंह ने कहा कि पीएफ व ईएसआइ का पैसा रोका गया है। इन लोगों के मानदेय में कटौती नहीं की गई है। राधेश्याम गोंड, रामप्रवेश, अरुण साहनी, संदीप विश्वकर्मा, दुर्गेश चौरसिया, बब्लू आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment