.

.
.

आजमगढ़: विद्युत स्पर्शाघात से सातवीं के छात्र की मौत


खेलते समय खंभे के स्टे वायर छू जाने से हुआ हादसा

आजमगढ़ : मेंहनगर क्षेत्र के पित्थौरपुर उसरी की अनुसूचित जाति की बस्ती में सोमवार को बच्चों के साथ खेलते समय करंट की चपेट में आने से देवखरी (कंधरापुर) निवासी राजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह सातवीं कक्षा का छात्र था। बच्चों के साथ खेलते मुन्ना गोंड का पुत्र राजन ट्रांसफार्मर के पोल के स्टे वायर की जद में आ गया। साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया, तो परिवार के लोग भागकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। मृतक तीन भाइयों में तीसरे नंबर पर था और पित्थौर पुर में अपने नाना राम औतार गोंड के यहां रहकर कृष्णा पब्लिक स्कूल गोपालपुर में पढ़ता था। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मां वंदना और पिता मुन्ना बड़े बेटे विवेक के साथ रोते-बिलखते मेंहनगर थाने पंहुचे। ग्रामीणों ने घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment