.

.

.

.
.

आजमगढ़: अमरनाथ यात्रा में बादल फटने की घटना को लेकर प्रशासन अलर्ट


प्रभावित लोगों के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

आजमगढ़: अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने की घटना के बाद जिले के किसी व्यक्ति के फंसने की सूचना फिलहाल अभी तक नहीं आई है, लेकिन मदद के लिए जिला प्रशासन अपनी ओर से अलर्ट है। शासन के निर्देश पर प्रशासन स्तर से भी ऐसे लोगों की मदद की तैयारी शुरू कर दी गई है। घटना में यदि जिले का कोई व्यक्ति फंसा हो और स्वजन का उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है, तो परिवार के लोग तुरंत जिला कंट्रोल रूम में सूचना दें, उनकी हर संभव मदद की जाएगी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण आजाद भगत सिंह ने बताया कि यात्रा में शामिल यदि किसी व्यक्ति से परिवार का संपर्क नहीं हो पा रहा है या किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत है तो उनके स्वजन जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के दूरभाष नंबर- 9454417172 व 8736072586 पर अपनी सूचना दर्ज करा सकतेहैं , अथवा आपदा कार्यालय कलेक्ट्रेट में संपर्क कर सकते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment