.

.

.

.
.

आजमगढ़: बेटी के विवाह पर तुलसी का पौधा करें भेंट : सर्वेश जी महाराज


भंवरनाथ मंदिर में चल रही श्रीराम कथा में राम विवाह की भव्य झांकी प्रस्तुत की गई

आजमगढ़ : भंवरनाथ मंदिर में चल रही श्रीराम कथा के तीसरे दिन गुरुवार को संत ने शिक्षा और पर्यावरण का संदेश दिया। संत सर्वेश जी महाराज ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होते हैं। हम सभी को अपने जीवन में पांच पौधे अवश्य लगाना चाहिए। कहा कि कथा तो सभी जानते हैं, लेकिन श्रीराम कथा आपके जीवन में क्या संदेश देती है। कहा कि जब भी पुत्री का विवाह करें तो घर-वर की भली भांति जानकारी अवश्य कर लें कि मेरी पुत्री विवाह के उपरांत वहां सुखी रहेगी कि नहीं। पुत्री के विवाह पर हमें श्रीमद्भागवत गीता, रामचरितमानस व एक तुलसी का पौधा अवश्य भेंट करना चाहिए। कथा पंडाल में शिव एवं श्रीराम विवाह के अवसर पर बच्चों ने सुंदर झांकी प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन में इंदल उपाध्याय, राकेश, सुभाष यादव, रामप्रीत मिश्र, विजयलक्ष्मी शुक्ला, गुड्डू, केशव शास्त्री आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment