.

.

.

.
.

आजमगढ़: पहले अपने घर से शुरू करें जल संरक्षण - फादर प्रकाश दास



ज्योति निकेतन स्कूल में जल सरंक्षण व वर्षा जल संचयन कार्यक्रम आयोजित हुआ

छात्रों, अध्यापकों व कर्मचारियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई

आजमगढ़: भूजल सप्ताह एवं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को ज्योति निकेतन स्कूल में जल सरंक्षण व वर्षा जल संचयन का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य प्रकाश दास ने बताया कि जल संरक्षण की शुरुआत अपने घर से ही करें। खुले नल को बंद करें, मग में पानी रख कर सेविंग करें। कपड़ों में साबुन लगाते समय या खंगालते समय नल बंद रखें। उन्होंने छात्रों, अध्यापकों, भूगर्भ जल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जल संरक्षण के लिए जल शपथ दिलाई।
भूगर्भ जल विभाग के जल वैज्ञानिक आनन्द प्रकाश ने उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल प्रबंधन अधिनियम 2019 के बारे में जानकारी दी। बताया कि सभी औद्योगिक, वाणिज्यिक, आरओ प्लांट, होटल, वाटर पार्क, आवासीय कालोनी और सामूहिक उपयोगकर्ता, वाहन धुलाई केंद्र आदि भूजल निकालने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) व पंजीकरण का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त ट्यूबवेल बोरिंग (कूप छिद्रण) एजेंसियों का विभागीय पोर्टल www.upgwdonline.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसका उल्लघंन दंडनीय अपराध है। जिला विज्ञान क्लब के समंवयक इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने वीडियो क्लिप के माध्यम से छात्रों को जल संरक्षण व जल संचयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जेई राशिद अली ने बताया कि शहरी सीमा के अंदर भूगर्भ जल आधारित व्यावसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहित न किया जाए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment