तहबरपुर थाना क्षेत्र के चकिया दुबे रामपुर गांव की घटना,चार बहनों का इकलौता भाई था युवक
आजमगढ़: तहबरपुर थाना क्षेत्र के चकिया दुबे रामपुर गांव में सोमवार की शाम 18 वर्षीय युवक ने पंखे के हुक से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चकिया दुबे रामपुर ग्राम निवासी चंद्रिका राम सोमवार को किसी कार्यवश घर से बाहर गया था। दोपहर में उसकी पत्नी कृषि कार्य के लिए अपने खेत की ओर गई थी। दोपहर में चंद्रिका का 18 वर्षीय इकलौता पुत्र रामनेत घर पहुंचा और बहन से भोजन मांगकर खाया। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। किसी समय उसने घर में पंखे के हुक से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। शाम को घर की साफ-सफाई कर रही मृतक की बहन ने फंदे से लटक रहे भाई का शव देख और शोर मचाया। इसके बाद घटना की जानकारी लोगों को हुई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक चार बहनों का इकलौता भाई था। किस वजह से उसने आत्महत्या जैसा कड़ा कदम उठाया यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
Blogger Comment
Facebook Comment