.

.
.

आजमगढ़: ' काला हीरा' प्रतियोगिता के लिए हुनर का 16 सदस्यीय दल धनबाद रवाना


अखिल भारतीय नाटक, नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता में जलवा बिखेरेंगे जिले के हुनरबाज

आजमगढ़: भारत कुकिंग कोल नृत्य और नाट्य संघ धनबाद, झारखंड द्वारा आयोजित अखिल भारतीय नाटक, नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता " काला हीरा " मे प्रतिभाग करने के लिए हुनर संस्थान,आजमगढ़ का 16 सदस्य दल आज धनबाद, झारखंड के लिए रवाना हुआ। संस्थान सचिव सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि बीसीसीएल कम्युनिटी हॉल कोयला नगर के प्रेक्षागृह में 15 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक चलने वाले समारोह में आजमगढ़ हुनर संस्थान के हुनरबाजो का जलवा दिखेगा। संस्थान के कलाकार क्लासिकल डांस, वेस्टर्न डांस और लोक नृत्य के विभिन्न कैटेगरी में हिस्सा लेंगे।इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता मे देश के 16 राज्यों के कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें दिल्ली उत्तराखं, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश प्रमुख रूप से शामिल है।इस सांस्कृतिक दल में कमलेश सोनकर करन सोनकर, राज पासवान, रिमझिम प्रजापति, काजल प्रजापति, कामिनी प्रजापति, खुशी पटवा, खुशबू गोंड, अंशिका अग्रवाल विशाल अग्रवाल, आशीष चौहान, गोपाल चौहान, सुधाकर प्रजापति, उत्सव चौहान, प्रदीप मौर्या और हर्ष मौर्या शामिल है। दल के विजई होने की कामना के साथ बस स्टेशन पर रवाना करने और शुभकामना देने के लिए समाजसेवी अभिषेक जायसवाल "दीनू" , मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव, गौरव मौर्या सहित संस्थान के प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment