.

.

.

.
.

आजमगढ़: लंगूर का उत्पात, एक हफ्ते में 12 लोगों को किया जख्मी


पहले जहानागंज तो अब फूलपुर क्षेत्र में लोग एक लंगूर के खौफ में जी रहे हैं

आजमगढ़: पहले जहानागंज तो अब फूलपुर क्षेत्र के लोग एक लंगूर के खौफ में जी रहे हैं। अब तक 12 से ज्यादा लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है। वह जिस दुकान पर पहुंच रहा है दुकानदार दुकान छोड़कर हट जा रहे हैं।
एक सप्ताह पहले लंगूर चाय, मीठा आदि की दुकानों पर खाने के बाद आगे बढ़ जा रहा था, लेकिन धीरे-धीरे हमलावर हो गया। कुछ लोगों को काटकर जख्मी किया, तो कई लोग दहशत में गिरकर घायल हो गए। बुधवार को भी सुबह से उसका उत्पात कम नहीं हुआ। मुख्य चौक व रोडवेज पर लंगूर को देखते ही दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर हट गए। एक दुकान पर पहुंचकर नमकीन का पैकेट खोलकर खाया और उसके बाद मक्के के ठेले पर पहुंच गया। एक व्यक्ति के कंधे पर सवार हो गया। फिर रेलवे ट्रैक की तरफ चला गया। उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है कि लंगूर को पकड़ने के लिए विभाग व एंटी रेबीज के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की गई है। बुधवार को नगर पंचायत के लिपिक रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वन विभाग की टीम कई दिन आई, लेकिन निश्चित स्थान न होने से पकड़ा नहीं जा सका है। टीम लगातार उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है। सीएमओ डा. इंद्र नारायण तिवारी ने बताया कि इंजेक्शन स्टोर में आ चुका है। सभी अस्पताल प्रभारियों को बता दिया गया है। फूलपुर में इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment