डीएम व एसपी के औचक निरीक्षण में जेल की व्यवस्था की पोल खुली
आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के औचक निरीक्षण में जेल की व्यवस्था की पोल खुल गई। गेट पर मुलाकातियों की चेकिंग व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा हो गया। अफसरों ने मंगलवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान बैरकों की तलाशी में 12 मोबाइल, चार्जर और कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री पाई गई। डीएम ने कहा कि इस प्रकरण में संबंधित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए प्रशासनिक और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। जेल में मोबाइल के प्रयोग व अन्य गतिविधियों की शिकायत लगातार मिल रही थी। जेल में कोई कुछ समझ पाता, तब तक अधिकारियों की टीम सभी बैंरकों में पहुंच चुकी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment