.

.

.

.
.

आजमगढ़ : 112 प्रभारी सहित दो लाइन हाजिर, तीन पुलिसकर्मी निलंबित


ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर एसपी ने की कार्रवाई

एसपी ने आधी रात में की थी 112 की गाड़ियों को चेकिंग

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर जहां तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया, वहीं डायल 112 प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा 17 जुलाई की रात 11 से 1 बजे के मध्य थाना सरायमीर व थाना निजामाबाद क्षेत्र में पीआरवी 112 के वाहनों की आकस्मिक रूप से चेकिंग की गयी, जिसमें पीआरवी 112 के 3 मुख्य आरक्षियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही/ड्यूटी से गैर हाजिर होने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित तथा 01 मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन्स स्थानांतरित करते हुए प्रारम्भिक जांच का आदेश दिया गया तथा पीआरवी 112 की गाड़ियों में अनुशासनहीनता व लापरवाही परिलक्षित होने के कारण डायल 112 प्रभारी क्षितिज त्रिपाठी को प्रभार से हटाते हुए पुलिस लाइन्स सम्बद्ध किया गया एवं प्रारम्भिक जांच की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना सरायमीर में मुख्य आरक्षी रामजीत यादव जो पहली शिफ्ट में पीआरवी 1063 पर ड्यूटी में थे इनके द्वारा सरकारी शस्त्र (पिस्टल) को लापरवाही पूर्वक गाड़ी में रख दिया गया जिसके लिए इनको तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित करते हुए प्रारम्भिक जांच करायी जा रही है।
वहीं मुख्य आरक्षी रामनरेश यादव को पीआरवी ड्यूटी से गैर हाजिर मिलने पर निलंबित कर विभागीय कार्यवाही का आदेश दिया गया है।
थाना निजामाबाद के पीआरबी 1028 के मुख्य आरक्षी पीएनओ- 062760404 रामलवट यादव, मुख्य आरक्षी अजय कुमार सिंह की ड्यूटी फरिहां चौराहे पर लगी थी, इनके द्वारा ड्यूटी पर उपस्थित न होकर संदिग्ध व्यक्तियों के साथ ढाबे पर बैठे हुए पाये जाने पर एसपी द्वारा दोनों को तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment