दोनों गिरोहों को क्रमशः डी- 96 तथा डी-95 कोड नंबर आवंटित किया गया
आजमगढ़: संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अपराध करने वाले दो आपराधिक गिरोहों को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध किया गया है। सूचीबद्ध किए इन गिरोहों को अब नैनेष गैंग एवं एखलाक गैंग के नाम से जाना जाएगा। दोनों गिरोहों को क्रमशः डी- 95 तथा डी-96 कोड नंबर आवंटित किया गया है। इन गिरोहों में नैनेष यादव उर्फ लालू गिरोह के सदस्य जौनपुर जिले के रहने वाले हैं और आजमगढ़ जिले में उनकी सक्रियता है। गैंग सरगना नैनेश यादव उर्फ लालू यादव पुत्र सचिन यादव ग्राम सरकी, शैलेश यादव पुत्र छोटेलाल ग्राम पतौरा, प्रमोद यादव पुत्र साहेबलाल ग्राम सरकी तथा अजीत यादव पुत्र जियालाल ग्राम एकौनी, थाना केराकत जनपद जौनपुर के निवासी बताए गए हैं। वहीं डी-96 कोड नंबर से पंजीकृत एखलाक गैंग में सद्दाम, वाजिद एवं शाकिब पुत्रगण एखलाक सभी देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटौली खुर्द गांव के निवासी हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment