आगे भी सपा ही विकास करेगी, बाकी सभी हवाई बातें कर रहे , ईडी के खेल में फंसे हैं लोग
धर्मेंद्र यादव सदन में हर तरीके से अपनी बात रखने में सक्षम हैं - महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने सोमवार को सदर लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया। आजमगढ़ के सिधारी पूर्वी,सिधारी पश्चिमी, डुगडुगवां व छतवारा मुबारकपुर चकिया सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से सपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील किया। अबू आसिम आजमी ने सभी से अपील की कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को विजेता बनाने का कार्य करें क्योंकि यह जिला हमेशा से समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है और जिले में विकास की हर एक ईंट पर समाजवादियों का नाम दर्ज है। दावा किया की आगे भी जो भी विकास कार्य होगा यहां पर वह समाजवादी पार्टी ही करेगी। बाकी पार्टी वाले हवा हवाई बातें करते रहे हैं और करते रहेंगे । भाजपा के इशारे पर ईडी और सीबीआई ने अब कई विपक्षी दलों को खत्म कर दिया है । बसपा व कांग्रेस खत्म है, केवल सपा ही मजबूती से टिकी है। आप सभी से हमारी अपील है कि धर्मेंद्र यादव को अधिक से अधिक मतों से आप जितवा कर संसद पहुंचाएं। धर्मेंद्र यादव सदन में हर तरीके से अपनी बात रखने में सक्षम हैं इससे जिले की आवाज को सर्वोच्च सदन में मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर मोअज्जम खान मामा, अबु जफर आजमी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment