.

.
.

आजमगढ़: मुश्ताक की हत्या का खुला राज,बहू व उसके दो भाई गिरफ्तार


बरदह के भदेठी गांव में 01 मार्च को हुई थी बुजुर्ग की हत्या

बेटों के साथ बेटियों को संपत्ति देने की आशंका में बहु ने कराई हत्या

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में बीते एक मार्च को 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली एवं धारदार हथियार से की गई हत्या का राज खोलते हुए पुलिस ने शनिवार को मृतक की बहू व उसके दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि बरदह क्षेत्र के भदेठी ग्राम निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद मुश्ताक बीते 1 मार्च को जबकि सिवान में अपने खेत की सिंचाई करने गए थे उसी दौरान उन्हें गोली मारने के बाद धारदार हथियार से गला रेत कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के पुत्र अशफाक अहमद द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले की विवेचना के दौरान गवाहों से की गई पूछताछ के बाद मिले तत्वों के आधार पर पुलिस ने शनिवार की सुबह जौनपुर जिले के खेतासराय थाना अंतर्गत मानीकलां ग्राम में दबिश देकर घर पर मौजूद मिले बेलाल पुत्र इरफान अहमद को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के दौरान विरार में मुश्ताक अहमद की हत्या का जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि लगभग 7-8 वर्ष पूर्व उसकी बहन सेहरत जहां की शादी मृतक के पुत्र मेराज के साथ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था इसी बीच जानकारी मिली कि मुश्ताक अहमद अपनी संपत्ति में बेटों के अलावा बेटियों को भी हिस्सा देना चाहते हैं। मेरी बहन सेहरत इस बात का विरोध करती थी। इस वजह से उसको ससुराल में सास ससुर और ननदों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था अपनी पीड़ा को बहन द्वारा बताए जाने पर हमने अपने भाई जमशेर के साथ बहन के ससुर मुश्ताक की हत्या करने की योजना बनाई और बीते 01 मार्च की शाम मौका पाकर खेत की सिंचाई कर रहे मुस्ताक की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक की बहू सेहरत जहां और उसके भाई जमशेर को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त तमंचा व चापड़ भी बरामद कर लिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment