.

.
.

आजमगढ़: भाजपा ने दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को मैदान में उतारा


2019 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के बावजूद अखिलेश यादव को दी थी टक्कर

गुड्डू जमाली बसपा के प्रत्याशी हैं, सपा का चेहरा आए तो स्पष्ट होगी तस्वीर

आजमगढ़ : संसदीय उपचुनाव में भाजपा ने सिने कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को मैदान में उतार दिया है। बसपा पहले से ही शाह आलम गुड्डू जमाली को उतार किलेबंदी को मजबूत की है। ऐसे में सपा का मोहरा सामने आने का चुनावी चाणक्यों को इंतजार है। दरअसल, सपा-बसपा का गढ़ में सभी प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों के सामने आने के बाद ही सियासी जंग की असली तासीर का अनुमान लगाया जा सकता है। टिकट घोषित होने के बाद --दिनेश लाल यादव कहा कि मैं अब आजमगढ़ के विकास का अपना उद्​देश्य पूरा कर पाऊंगा।दिनेश लाल यादव गाजीपुर जिले के सादियाबाद थाना अंतर्गत टड़वा टप्पा सौरी गांव के रहने वाले हैं। इनके पिता कुमार यादव (अब दिवंगत) कोलकाता की एक निजी कंपनी में काम करते थे। पिता कुमार यादव भी गायक कलाकार थे। इनके दो पुत्र प्रवेश लाल यादव और दिनेश लाल यादव हैं। दोनो भाई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं। वर्ष 2019 में भाजपा ने दिनेश लाल यादव को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव में उतारा था। उस समय सपा व बसपा के एक साथ होने के कारण दिनेश लाल यादव भाजपा के लिए रिकार्ड 3,61,704 मत पाकर भी चुनाव हार गए थे। जबकि वर्ष 2014 में मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ से लड़े तो 3,40,306 मत पाए थे, जिनसे 21 हजार से ज्यादा मत हासिल कर निरहुआ ने एक नई लाइन खींची थी। संभवत: यहीं वजह रही कि निरहुआ को फिर से पार्टी ने मैदान में उतारा है। चूंकि बसपा भी पूरी ताकत से झोंके पड़ी है, इसलिए राह किसी के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि मुलायम सिंह यादव के खिलाफ ही चुनाव में बसपा प्रत्याशी रहे शाह आलम गुड्डू जमाली 2,66,528 मत पाए थे। सपा ने भी दिग्ग्ज नेता रहे बलिहारी बाबू के पुत्र सुशील आनंद को चुनाव लड़ाने का संकेत दे चुकी है। उसी भरोसे पर उन्होंने दो सेट पर्चा भी ले लिया है। मीडिया पर उनके उम्मीदवार की खबरें सुर्खियां भी बनी लेकिन पार्टी ने अधिकृत घोषणा नहीं की। ऐसे में सुशील या फिर किसी अन्य के नाम पर मुहर लगे तो चुनाव की असली तस्वीर सामने आ पाएगी। आजमगढ़ सदर सीट पर पिछले दो लोकसभा चुनावों का आंकड़ा....
--------
2014 के चुनाव का परिणाम:::
(कुल 18 प्रत्याशियोें में 15 की जब्त हो गई थी जमानत)
-मुलायम सिंह यादव (सपा)....................3,40,306
-रमाकांत यादव (भाजपा)........................2,77,102
-शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली (बसपा)....2,66,528
-अरविंद कुमार जायसवाल (कांग्रेस)........... 17,950
--------
2019 के चुनाव का परिणाम:::
(कुल 15 प्रत्याशी चुनाव में थे)
-अखिलेश यादव(सपा)..............................6,21,578
-दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’(भाजपा)..........3,61,704
-अभिमन्यु सिंह सनी(एसबीएसपी)....................10,078

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment