एसपी सिटी बोले जल्द होगी दोनों पक्ष की गिरफ्तारी, दर्ज हुआ मुकदमा
मुबारकपुर के अबाड़ी में ज़मीनी विवाद के लेकर दो पक्षों के बीच हुआ संघर्ष
आजमगढ़: जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अबाड़ी गांव में मंगलवार को ज़मीनी विवाद के लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट हुई। इस मारपीट में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में एक पक्ष ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अबाड़ी गांव स्थित भोला व कन्हैया के बीच भूमि विवाद पूर्व से चला आ रहा है जिसको लेकर आए दिन दोनो पक्षों में कहासुनी होती रहती थी। आरोप है की विवादित भूमि को लेकर कन्हैया पुत्र महाबल योजनाबध तरीके से अपने परिवार के परिजनों के साथ लेकर लाठी डंडे से लैस होकर भोला के घर पर चढ़ कर गली गलौज करने लगे। देखते ही देखते खूब जमकर लाठी डंडे चलना शुरू हो गए जिसमें झिनकी (40) पत्नी भोला को मामूली चोट आई तो वहीं पति भोला( 45), करिश्मा (22) पुत्री भोला घायल हुए। इस मामले में एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद का कारण पूर्व में हुए समझौते का पालन न करना है। दोनो पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं। मामले में तहरीर मिल गई है। अभी घायलों का इलाज चल रहा है। जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच मुबारकपुर के इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment