आजमगढ़: आजमगढ़-मऊ मार्ग स्थित खुजिया बाजार में शुक्रवार की शाम पिकअप के धक्के से बाइक सवार पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मुबारकपर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल पत्नी को जिला अस्पताल भेजवाया। घटना के बाद भाग रहे पिकअप चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। डिहवां (नैठी) गांव निवासी पिंटू पत्नी सोनी और तीन बच्चों के साथ बाइक से जमुड़ी दवा लेने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में रघुनाथपुर गांव निवासी ससुर चंद्रजीत के घर अपने बच्चों को उतार दिया। कहा कि दवा लेकर आऊंगा तो सबको घर ले चलूंगा। यही बात कहकर पत्नी को दवा दिलाने के बाइक से चल दिए। बाइक जैसे ही आजमगढ़-मऊ मार्ग स्थित खुजिया बाजार पहुंची की पीछे से आ रही तेज गति से पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल दंपती को मुबारकपुर सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टर ने पति को मृत घोषित कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment