अग्निपथ योजना के लिए कैबिनेट मंत्री ने पीएम को बधाई दी
आजमगढ़: जिले में पहुंचे निषाद पार्टी के अध्यक्ष व यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने आजमगढ़ के लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पर कुछ चूक हो गई थी। लेकिन जिस प्रकार से पूरे प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में हवा चली है और योगी जी दुबारा गद्दी पर बैठे हैं तो यहां भी माहौल बदला है। लोगों में बीजेपी के प्रति झुकाव बढ़ा है जिससे आने वाले उपचुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित होगी। वही अग्निपथ योजना के मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और कहा कि जिस प्रकार से तमाम देशों में लोगों की सोच रही है कि उनका बेटा देश की सेवा करे। इस प्रकार की योजना यहां ले आकर उन्होंने नौजवानों को एक अवसर दिया है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment