.

.
.

आजमगढ: शत प्रतिशत रहा एसकेडी इंटर कॉलेज का यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम



12वीं में 86.8% अंक प्राप्त कर उदिता सिंह ने जिले में नौवां स्थान प्राप्त किया

93 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 85 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए

आजमगढ़ : जहानागंज क्षेत्र के धनहुआ स्थित एसकेडी इंटर कॉलेज का यूपी बोर्ड रिजल्ट शत प्रतिशत रहा । यहां से 12वीं कक्षा में 93 नामित विद्यार्थियों में से 85 प्रथम श्रेणी से पास हुए । उदिता सिंह 86.8% अंक हासिल करते हुए 12 वीं में प्रथम रही, जबकि 78.8% अंक के साथ आकांक्षा यादव द्वितीय स्थान हासिल कि, 78.4% के साथ श्रृष्टि पांडेय तीसरे स्थान पर रही।। कक्षा 10 के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए दसवीं में 89.2 % अंक हासिल करते हुए अंकिता यादव प्रथम तथा 89 % प्रतिशत अंक के साथ अमृता यादव द्वितीय तथा 88.33% अंक के साथ आयुषी सिंह तीसरे स्थान पर रही।। विद्यालय के छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय में पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला व विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने बच्चों का मुंह मीठा करा छात्रों का उत्साहवर्धन किया।। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि जिला मुख्यालय से दूर ग्रामीण अंचल में विद्यालय गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है और आगे भी अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेगा इस अवसर पर विद्यालय में श्रीकांत सिंह, अनंत सिंह, संतोष ,संजय, राजेश आदि ने बच्चों का मुंह मीठा कराते हुए छात्रों व अभिभावकों को बधाई दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment