.

.
.

आजमगढ़: त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना


डीएम और एसपी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर जांची तैयारियां

आजमगढ़ : आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव की 26 जून को होने वाली मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। डीएम विशाल भारद्वाज एवम एसपी अनुराग आर्य ने निरीक्षण कर सभी तैयारियो और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बताया की मतगणना स्थल पर पूरी तरह से त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा में होगा। सड़क से लेकर मतगणना स्थल तक विशेष चौकसी बरती जाएगी। भीड़ को एकत्रित नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए जवानों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। मतगणना कर्मचारियों से लेकर वीआइपी लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मतगणना के दौरान बाहर सड़क पर भी पुलिस बल गश्त पर रहेंगे।
-पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है। मतगणना स्थल पर पहली कतार में पैरामिलिट्री के जवान होंगे। उसके बाद दो चक्र में पीएसी व पुलिस के जवान लगाए गए हैं। मतगणना स्थल के बाहर सिविल पुलिस तैनात रहेगी। अनाधिकृत व्यक्ति को मतगणना स्थल के आसपास भी नहीं आने दिया जाएगा। किसी को कोई समस्या न हो, इसके लिए पुलिस की टीमें गश्त करती रहेंगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment