मछरहट्टा के भू-स्वामी को नोटिस देने और ताल का फौव्वारा ठीक कराने के निर्देश
आजमगढ़ : विशेष सचिव नगर विकास व नोडल अधिकारी आजमगढ़ मंडल अमित सिंह बंसल ने शनिवार को मुबारकपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों का औचक निरीक्षण किया। थाने के पास तालाब का बंद फौव्वारा और मछरहट्टा के आसपास बिखरी पालीथिन देख नाराजगी जताई। मछरहट्टा के भू-स्वामी को नोटिस भेजने और ताल का फौव्वारा ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने वार्डों में पहुंचकर आवास, स्व निधि योजना, नाली की सफाई आदि के बारे में जानकारी ली। पुरा खिजिर, अलीनगर आदि वार्डों में निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह, डूडा के परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय, नगर पालिका के जेई महावीर प्रसाद भारती, वरिष्ठ लिपिक राजन चौधरी ने अमित सिंह बंसल के ज्यादातर सवालों के संतोषजनक उत्तर दिए, लेकिन अधिकारी जैसे ही मरहट्टा के पास पहुंचे, तो वहां बिखरी पालीथिन को देखकर नाराज हो गए। थाने के पास पहुंचे, तो तालाब का सुंदरीकरण देख संतोष जाहिर करने के साथ पूछा कि फौव्वारा चलता है कि नहीं। इस पर बताया गया कि फौव्वारा इस समय बंद है। इस पर उन्होंने से चालू कराने, लाइट की व्यवस्था, चारों तरफ लोगों को बैठने के लिए बेंच व बच्चों को खेलने आदि की व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद नगर के अधिकतर हिस्से के पानी की निकासी के के लिए बने तीन दरिया पुल की पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजनाओं को हर गरीबों तक पहुंचाएं और प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रता की जांच के बाद ही किसी को उसका लाभ दें।
Blogger Comment
Facebook Comment