.

.

.

.
.

आजमगढ़ : संपत्ति बंटवारे में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या 



रात में नौ बजे कप्तानगंज के गंधारी गांव में हुई घटना

एसपी घटनास्थल पर पहुंचे, हमलावर भाग निकला

जमगढ़ : मंगलवार की देर रात संपत्ति विवाद के मामले में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात करने के बाद आरोपित असलहा समेत भाग निकलने में सफल रहा। गोलियों की गूंज के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। घरों में दुबके ग्रामीण निकले जब कप्तानगंज पुलिस गांव में जा पहुंची। एसपी अनुराग आर्य घटनास्थल पर पहुंच क्राइम सीन देखने के बाद पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी लेने में जुटे थे।कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गंधारी गांव निवासी श्रीनारायण के पुत्रों में मनोज सिंह, मनीष सिंह और संदीप सिंह है। मनोज का अपने परिवार में ही संपत्ति बंटवारे का मामला चल रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक पिता श्रीनारायण से मनोज का विवाद मंगलवार की सुबह में हुआ था। लेकिन उस समय गांव के लोगों ने मामले को सुझला दिया। रात हुआ तो दिन की टीस फिर कहासुनी में बाहर निकली तो पिता श्रीनारायण और छोटे भाई मनीष सिंह का खून बहाने के बाद ही शांत हुई। दरअसल, कहासुनी के दौरान गाेली चल गई, जो श्रीनरायण को जा लगी। मनीष उस समय मौके पर नहीं था, लेकिन गोली चलने और पिता की चीख सुन बचाने को दौड़ा तो उसे भी गोली मार दी गई। चाची अवधराजी बचाने को दौड़ी तो उनके ऊपर भी हमला किया गया। गांव होने के कारण रात नौ बजे ही अधिकांश लोग सो रहे थे, लिहाजा गोली चलने की आवाज सुनने के बावजूद बहुत देर तक ग्रामीण घरों में ही दुबके रहे। पुलिस पहुंची तो ग्रामीण एक-एक कर बाहर निकलने की हिम्मत जुटा सके। एसओ एसओ संजय कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। एसपी ने बताया कि भूमि विवाद का मामला है। श्रीनारायण के बेटे मनोज ने ही गोली मारी है। पुलिस उसकी तालश में छापेमारी कर रही है। उसके गिरफ्तारी की बात भी सामने आई है। हालांंकि पुलिस इससे इंकार कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, सीओ बूढ़नपुर लालता प्रसाद साहू, एसडीएम बूढ़नपुर नवीन प्रसाद घटनास्थल पर फाेर्स के साथ मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment