70 कंपनी केंद्रीय बलों के जवान जिले में पंहुचे हैं
आजमगढ़: आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 23 जून को होने वाले उपचुनाव में बूथों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम होंगे। बूथों की कमान पैरामिलिट्री जवानों के हाथों में होगी। इसके लिए 70 कंपनी केंद्रीय बलों के जवान जिले में पहुंच गए हैं। तीन कंपनी पीएसी के जवान मिले है। लोकसभा क्षेत्र को पुलिस ने 25 सेक्टरों में बांटते हुए 300 स्थलों पर बैरियर बनाकर जवान तैनात किए हैं। मतदाताओं के अलावा बूथों पर किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। चुनाव के दिन 17 थाने प्रभावित रहेंगे। इन थानों पर के अलावा सीमाओं पर बैरियर लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि चुनाव के दिन बूथों पर फोर्स की तगड़ी व्यवस्था होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment