छोटे भाई प्रवेश लाल ने भी संभाला मोर्चा, कहा सैफई वाले पलट के नहीं आएंगे
आजमगढ़: जिले में भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव के प्रचार में जिले में पहुंची भोजपुरी अदाकारा नीलम गिरी ने घर-घर जाकर वोट मांगे। मीडिया से बातचीत करते हुए भोजपुरी अदाकारा का कहना है कि यहां पर लगातार निरहुआ का क्रेज बढ़ता जा रहा है। सभी लोगों का सपोर्ट मिल रहा है। हम लोग मंदिर और घर-घर जा रहे हैं और लोगों से जिताने की अपील कर रहे हैं। इस बार जिले की जनता भोजपुरी स्टार को चुनाव जिताएगी, जिससे जिले का भी विकास हो सके। भाजपा प्रत्याशी निरहुआ के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव का कहना है कि मैं नामांकन के बाद से ही लगातार घूम रहा हूं। अब आजमगढ़ बदलने वाला है। पहले अखिलेश भैय्या चुनाव जीत गए कुछ किए नहीं सिर्फ जिले की जनता का समय बर्बाद हुआ। हमारे भाई को मौका दीजिए। हमें पूरा विश्वास है कि हमें मौका देंगे तो हम लोग विकास कराएंगे। विकास के लिए हम लोग लगे हुए हैं। इस जिले को जितना बदलना चाहिए था उतना नहीं बदला। भाई प्रवेश लाल का कहना है कि गोरखपुर और वाराणसी की तस्वीर बदल गई। जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि उस आदमी को जिताएंगे जिसको इमोशन होगा। जो इमोशन यहां के लोगों को होगा वह सैफई वालों को नहीं होगा। वह एक बार आएंगे फिर नहीं दिखेंगे। हम आप लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं। इसलिए सरकार से सीधे जुड़े और भाजपा प्रत्याशी निरहुआ को जिताएं।
Blogger Comment
Facebook Comment