(माहुल)आजमगढ़: मखदुमपुर गांव में शुक्रवार को बगीचे में अपने दो दोस्तों के साथ आम खाने गए युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। उसके साथ मौजूद रहे दो दोस्त बाल-बाल बच गए। मखदुमपुर गांव निवासी विवेक राजभर शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे अपने गांव के दो मित्र अमित और चंदर राजभर के साथ घर से कुछ दूर स्थित बगीचे में आम खाने के लिए गए थे। उसी दौरान गरज और चमक के साथ तेज वर्षा शुरु हुई तो बचाव के लिए तीनों आस-पास स्थित आम के पेड़ के नीचे छिपकर बैठ गए। उसी दौरान आकाशीय बिजली विवेक के उपर आ गिरी। घटना की जानकारी हुई तो स्वजन व स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। विवेक को अहरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। युवक ने इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
Blogger Comment
Facebook Comment